श्री देव राम जानकी मंदिर की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग

गाडरवारा। श्री देव राम जानकी मंदिर, गाडरवारा की चिरहकला डमरू घाटी के पीछे स्थित कृषि भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में भाजपा नेता पवन पटेल, संजय रावत और अंकित तिवारी ने एक शिकायत पत्र अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गाडरवारा को जनसुनवाई में प्रस्तुत किया है।
शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया है कि मंदिरों की जमीनें दानदाताओं द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक उद्देश्यों के लिए दान दी गई थीं, लेकिन अब आसपास के किसानों द्वारा इन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मंदिर की जमीन का सीमांकन कर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और बेदखली के आदेश जारी करने की मांग की गई है।
इसके अलावा, शिकायत में यह भी बताया गया है कि मंदिर की भूमि से जुड़े कृषि उपकरणों की चोरी हुई थी और वर्तमान में भूमि पर काबिज बोलीदार द्वारा ₹4 लाख की राशि जमा नहीं की गई है। अतः, इस राशि की रिकवरी के आदेश जारी करने और नरसिंहपुर कलेक्टर कार्यालय से एक माह पूर्व जारी आदेश का पालन सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
मंदिर की जमीन की सुरक्षा और धार्मिक उद्देश्यों के लिए इसके उचित उपयोग को लेकर प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।