गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का डाइट टीम ने किया शालाओं का अवलोकन

शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का डाइट टीम ने किया शालाओं का अवलोकन
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम शाहपुर, विजनपुर, भेंरोपुर, निभोरा, बरखेड़ा एवं सिल्हेटी की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का अवलोकन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट ) की टीम ने किया। टीम में शामिल व्याख्याता संजय शर्मा एवं शैलेश वर्मा ने स्कूलों में परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024, एफएलएन अभ्यास पुस्तिकाओं एवं ओलम्पियाड की तैयारियो को देखा एवं जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों से चर्चा करते हुए उनके शैक्षणिक स्तर को जांचा एवं शिक्षकों से क़हा कि प्रतिदिन एक विशेष कालखंड में एनएएस की तैयारी कराएं। एफएलएन एवं एटग्रेड अभ्यास पुस्तिकाओं की जाँच सुक्षमता से करते हुए गलतियों पर गोला लगाते हुए सही उत्तर के बारे में बच्चों को बतायें। स्कूलों में बच्चों को ओएमआर शीट भरवांना सिखाएं। अवलोकन के दौरान स्कूलों के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही
WhatsApp Group
Join Now