शासकीय हाई स्कूल खैरुआ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशोत्सव

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, नरसिंहपुर, 1 अप्रैल 2025: शासकीय हाई स्कूल खैरुआ में प्रवेशोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पार्षद दुर्गा प्रसाद पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक भवानी प्रसाद पटेल एवं इकबाल खान ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
विद्यार्थियों का तिलक व पुष्प गुच्छ से स्वागत
प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को पुस्तकों का वितरण किया गया।
अतिथियों का प्रेरणादायी संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद दुर्गा प्रसाद पटेल ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व एवं अनुशासन के प्रति जागरूक किया। प्रधानाचार्य एम.एल. साहू ने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं अनुशासनप्रिय वातावरण की सराहना की और विद्यार्थियों को मेहनत व लगन से अध्ययन करने की प्रेरणा दी।
विद्यालय स्टाफ एवं समापन समारोह
इस अवसर पर शिवकुमार पटेल, सुबोध कुमार पटेल, विजय कुमार नामदेव, सुनील कुमार वर्मा, शिवम कौरव एवं नवनीत त्रिवेदी सहित समस्त शालेय स्टाफ मौजूद रहा। अंत में विद्यार्थियों को टॉफी वितरित की गई तथा शिव कुमार पटेल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।