
बरेली। जिंदगी कितनी अनिश्चित है, इसका दिल दहला देने वाला उदाहरण उत्तर प्रदेश के बरेली में सामने आया। यहां एक कपल अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहा था। घर में जश्न का माहौल था, रिश्तेदार, दोस्त, संगीत, पकवान और हंसी-खुशी हर कोने में बिखरी थी। लेकिन एक पल ऐसा आया जिसने सबको झकझोर कर रख दिया।
पार्टी के दौरान जब पति-पत्नी को स्टेज पर डांस करने के लिए बुलाया गया, तो वे शर्माते हुए “तू मुझे कबूल…” गाने पर नाचने लगे। स्टेज पर पत्नी फराह के साथ डांस करते वक्त 50 वर्षीय वसीम सरवत अचानक गिर पड़े। शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन कुछ ही पलों में साफ हो गया कि वसीम को दिल का दौरा पड़ा है।
परिजन और मेहमान तुरंत वसीम को अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सालगिरह का जश्न बना मातम
वसीम सरवत जूते के व्यवसाय से जुड़े थे और पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक होटल में यह शानदार पार्टी आयोजित की गई थी। इस मौके पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को आमंत्रित किया था। जो कार्यक्रम उनके जीवन की सबसे खूबसूरत याद बनने वाला था, वह उनकी आखिरी विदाई बन गया।
पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कपल पारंपरिक कपड़ों में स्टेज पर डांस करता नजर आता है। वीडियो में उनकी मुस्कान, खुशी और कुछ ही क्षणों में हुए इस हादसे ने लोगों की आंखें नम कर दी हैं।
वीडियो देखने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
परिवार और रिश्तेदार सदमे में
इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है। पत्नी फराह, जो उनके साथ स्टेज पर थीं, सदमे में हैं और किसी को यकीन नहीं हो रहा कि वसीम अब इस दुनिया में नहीं रहे।