मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
सालीचौका नगर में विराजमान दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शनार्थ उमड रही भीडःकन्याभोज भंडारे का आयोजन जारी

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सालीचौका नगर में विराजमान दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शनार्थ उमड रही भीडःकन्याभोज भंडारे का आयोजन जारी
सालीचौका नरसिंहपुरः नगर में नवरात्रि के पावन पर्व पर अनेक जगह देवी प्रतिमाएँ व ज्वारें घट स्थापित किये गये हे जिनके दर्शनार्थ जयकारों के भक्तों की भीड उमड रहीं वहीं विभिन्न पंडालों में कन्या भोज भंडारे आयोजित किये जा रहे हैं।
नगर के हदयस्थल श्री देवराधा कृष्ण मंदिर परिसर में सबसे पुरानी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा नगर सेठानी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई हैं वहीं ,युवा आदर्श समिति यूको बैंक के सामने विशाल प्रतिमा,शिव शक्ति दुर्गा उत्सव समिति बगीचा दरबार , खैरापति मंदिर,श्री राम जानकी मंदिर, रेल्वे कालोनी में ओम सांई महाकाली मंडल द्वारा महाकाली की प्रतिमा, श्री सत्यसांई राधा कृष्ण उत्सव समिति ने राज कालोनी खैरूआ रोड,
वार्ड नं एक में रेलवे फाटक के पास, टावर मोहल्ला में शक्ति दुर्गा उत्सव समिति द्वारा, सांई चौराहा मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई हैं वहीं पशुचिकित्सालय मे शिव परिवार की प्रतिमायें स्थापित की गयी हैं शहर के प्रत्येक पंडाल मे दर्शन करने भक्तो की ऊमड रही भीड उमड रही हैं वहीं संगीतमय महाआरती का आयोजन किया जा रहा हें पुलिस प्रशासन ने नवरात्रि को देखते हुय पुलिसकर्मी तैनात किये गये है और पुलिस द्वारा शहर मे पेट्रोलिग की जा रही हैं।
WhatsApp Group
Join Now