सालीचौका में शराब ठेकेदारों की मनमानी, आम जन से हो रही खुली लूट

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर। नगर में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान के मालिक और आबकारी विभाग जुड़े अधिकारियों की मिलीभगत से कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब दुकान सभी दुकानों में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है, साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लायसेंसी शराब ठेकेदारों ? के माध्यम से अवैध शराब बिक्री का गोरखधंधा फलफूल रहा है। जिसके चलते पूरी तहसील अवैध शराब की मंडी के रूप में तब्दील हो गई है।
इसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि कई बार लामबंद हो चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन की नाक के नीचे यह गोरखधंधा अपने पैर पसारते जा रहा है। जबकि शासन ने अवैध शराब की बिक्री को रोकने के निर्देश दिए हैं,लेकिन अवैध शराब का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है।सालीचौका क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीणांचलों के क्षेत्रों में स्थानीय लायसेंसी शराब ठेकेदार की मिली भगत से अवैध रूप से आबकारी क्षेत्रीय निरीक्षण के संरक्षण में लंबे समय से गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। शराब ठेकेदार द्वारा कमीशन ऐजेंटो से खुलेआम गांव-गांव में दुकानें खुलवाकर अंग्रेजी एवं देसी शराब बेचने का काम कर रहे है। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्ती के साथ शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।।