मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
सालीचौका अर्जुन गांव खिरिया में कवि सम्मेलन संपन्न, सरस्वती वंदना के साथ गूंजे काव्य स्वर

सालीचौका। सालीचौका रोड स्थित ग्राम अर्जुन गांव खिरिया में साहित्य गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन और धनराज विश्वकर्मा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई।
शानदार काव्य प्रस्तुति:
- राजेश पाल बसूरिया ने अपनी शानदार रचना से माहौल को ऊर्जावान बनाया।
- परसोत्तम मुख्तियार ने गाय पर सुंदर कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर किया।
- गोलू राय आशीष ने बेहतरीन रचना पाठ कर सम्मेलन को नई ऊंचाई दी।
- संतोष अग्रवाल सागर ने गांव की दशा पर आधारित कविता और लघु कथा प्रस्तुत करते हुए मंच संचालन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पटेल साहब ने की, जबकि स्थानीय कवियों ने काव्य पाठ के साथ आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में गांव के नागरिकों, युवाओं, माताओं एवं बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
WhatsApp Group
Join Now