मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
सा.स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क नैत्र शिविर 25 नवंबर को 29 मोतियाबिंद मरीजों को भैजा जबलपुर
सा.स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क नैत्र शिविर 25 नवंबर को 29 मोतियाबिंद मरीजों को भैजा जबलपुर

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
सा.स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क नैत्र शिविर 25 नवंबर को 29 मोतियाबिंद मरीजों को भैजा जबलपुर
सालीचौका नरसिंहपुरः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ए पी सिंह के निर्देशन में अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति माह होने वाले नेत्र शिवरों की श्रृंखला में दिनांक 25 नवंबर 2024 को देवजी नेत्रालय जबलपुर के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में चयनित 29 मोतियाबिंद नेत्र मरीजो ऑपरेशन हेतु जबलपुर भेजा गया जबकि 60नैत्ररोगियो की जांच की गई। मरीज के आने-जाने ठहरने भोजन व लेंस की व्यवस्था पूर्णता निशुल्क रहेगी।
WhatsApp Group
Join Now