रमजान का पवित्र महीना कल से शुरू, पहला रोजा कल रखा गया
रमजान के पावन पर्व पर इबादत, रोजा और इफ्तार की रौनक छाएगी

गाडरवारा। मुस्लिम समाज का पवित्र त्योहार रमजान मुबारक कल से शुरू हो रहा है। इस महीने भर चलने वाले त्योहार में रोजेदार 30 दिनों तक रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे। सुबह सहरी के बाद रोजा रखा जाएगा और दिनभर नमाज अदा करने व कुरआन की तिलावत करने के बाद शाम को मगरिब की अजान के साथ रोजा इफ्तार किया जाएगा।
मस्जिदों में तरावीह शुरू, व्यवस्थाएं पूरी
रमजान का चांद नजर आते ही मस्जिदों में विशेष तरावीह की नमाज शुरू हो गई है। नगर की सभी मस्जिदों में रमजान को लेकर बेहतर इंतजाम किए गए हैं। खासकर शाम के समय सामूहिक रोजा इफ्तार का माहौल देखने लायक रहेगा। रोजेदारों के लिए मस्जिदों में अलग-अलग तरह के पारंपरिक पकवानों की व्यवस्था की गई है।
बाजारों में रौनक, इफ्तार सामग्री की दुकानों पर भीड़
रमजान की शुरुआत से पहले ही बाजारों में इफ्तार सामग्री की खरीदारी जोरों पर है। खजूर, फल, शरबत, समोसे और अन्य पारंपरिक व्यंजनों की दुकानों पर चहल-पहल बढ़ गई है।
नगर पालिका से सफाई व रोशनी की मांग
जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान ने नगर पालिका परिषद से आग्रह किया है कि रमजान के दौरान मस्जिदों के आसपास और मुस्लिम इलाकों में सफाई और हेलोजन लाइट की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि इबादत करने वालों को कोई परेशानी न हो।
रमजान की शुरुआत को लेकर पूरे नगर में उत्साह और भक्ति का माहौल बना हुआ है, और मुस्लिम समाज खुशी-खुशी इस पवित्र महीने की तैयारियों में जुट गया है।