राष्ट्रनिर्माता शिक्षकों को किया गया विशिष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित
शिक्षक करते है विद्यार्थियों का भविष्य निर्माण : एसडीएम कलावती ब्यारे
राष्ट्र के उत्थान में शिक्षकों की अग्रणी भूमिका : संत सुश्री अंजना दास
गाडरवारा। बीते गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर समाजसेवी एवं माँ विजयासन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मुकेश बसेडिया द्वारा लगातार 8 वे वर्ष स्थानीय आनंद भवन में शिक्षक संदर्भ समूह के सहयोग से आयोजित विशिष्ट शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा चीचली एवं साईंखेड़ा ब्लॉक के 60 उत्कृष्ट एवं शिक्षक संदर्भ समूह के 15 शिक्षको को ट्राफी, मैडल, प्रशस्ति पत्र, डायरी ,पैन , रुद्राक्ष,धार्मिक पुस्तकें एवं पीत वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ विजयासन दादा धूनी दरबार एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों का पूजन कर किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता राजेश गुप्ता द्वारा स्वरचित संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए श्री बसेडिया ने आयोजन की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया , कन्या एवं वृद्ध पूजन कर शिक्षको पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण का कार्य करते है । शिक्षकों द्वारा प्रशासन के कार्यों को बड़ी ही दक्षता से पूर्ण किया जाता है।समाज मे शिक्षक हमेशा से सम्मान के हकदार रहे है। अपने उदबोधन में आगे उन्होंने श्री बसेडिया के समाजसेवी कार्यों की भी सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संत सुश्री अंजना दास दादा धूनी दरबार गढ़ी साईंखेड़ा ने अपने उदबोधन में कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के अलावा उन्हें संस्कार एवं भारतीय संस्कृति से जुड़ी जानकारी देने का भी कार्य शिक्षक करें क्योंकि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षक अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करते हैं। उदबोधन उपरांत उन्होंने शिक्षकों को श्रीफल भेंट किये। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित प्रभारी बीईओ एस के मिश्रा, बीआरसी संदीप स्थापक एवं व्यवसायी दिनेश मालपानी ने भी संबोधित करते हुए आयोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व बीआरसी गिरीश पटैल, सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष महेश अधरुज, पूर्व अध्यक्ष राजीव दुबे एवं अरुण तिवारी भी मंचासीन रहे। कार्यक्रम में एसडीएम को शिक्षक संदर्भ समूह द्वारा बड़ी तस्वीर एवं श्री बसेडिया द्वारा सभी अतिथियों को रामदरबार अयोध्या का चित्र भेंट किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक राजेंद्र गुप्ता ने किया। माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल के कुशल निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक संदर्भ समूह गाडरवारा के सदस्यों सिराज अहमद सिद्दिकी, सत्यम ताम्रकार, सुरेंद्र पटैल, अखिलेश शर्मा,भागवती मेहरा सहित अनेक शिक्षकों एवं इंस्टीट्यूट की बेटियों ,मनोज शर्मा ,प्रिंन्स बसेड़िया, तनुश्री बसेड़िया,आरती कहार, मोना कहार, कुलदीप नवीन गुप्ता,ढिमोले, सत्यपाल सिंह राजपूत,मोनीश रूसिया,प्रदीप कौरव का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे शिक्षकों की उपस्तिथि प्रमुख रूप से रही।