राष्ट्रीय स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता में उमरकोट के युगप्रताप सिंह राठौर ने 2 कांस्य पदक प्राप्त किये
राष्ट्रीय स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता में उमरकोट के युगप्रताप सिंह राठौर ने 2 कांस्य पदक प्राप्त किये

झाबुआ रिपोर्टर- जनता एक्सप्रेस से रमेश कुमार सोलंकी
झाबुआ /उमरकोट- 68 वी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स के पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में उमरकोट जिला झाबुआ के युवा राष्ट्रीय निशानेबाज युगप्रताप सिंह राठौर ने एक बार फिर अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 कांस्य पदक अपने नाम किये।
ऑल इंडिया स्कूल फेडरेशन के तत्वधान में खेली गई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 29 राज्य के चुनिंदा निशानेबाजों की उपस्थिति की थी, जिसके युगप्रताप ने 10 मीटर पिस्टल एकल इवेंट में तीसरे स्थान पर कांस्य पदक जीता, वही एक पदक टीम इवेंट में जीता|
दिल्ली पब्लिक स्कूल इंदौर के विद्यार्थी युगप्रताप फिल्हाल एमपी शूटिंग अकादमी भोपाल में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तथा कहीं राष्ट्रस्तरीय पदक अर्जित कर चुके हैं। परिजनों एवं ईस्ट मित्रों ने उन्हें बधाई प्रेषित की।