राहुल चौधरी जी की निस्वार्थ सेवा से बची एक जान, समाज को मिला प्रेरणा का संदेश

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
नर्मदापुरम – सामाजिक सेवा और मानवीयता की मिसाल पेश करते हुए राहुल चौधरी जी ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सेवा भाव आज भी जीवित है। हाल ही में सोहागपुर क्षेत्र में एक इमरजेंसी के दौरान एबी-नेगेटिव रक्त की आवश्यकता पड़ी। जैसे ही यह सूचना राहुल चौधरी जी तक पहुँची, उन्होंने बिना किसी देर के तुरंत रक्तदान करने की सहमति दी।
वे नर्मदापुरम स्थित संजीवनी हॉस्पिटल पहुँचे और रक्तदान किया। उनका यह निस्वार्थ योगदान एबी छनेरा निवासी यश साहू के लिए जीवनदायी साबित हुआ। एक सड़क दुर्घटना में यश के दोनों पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे और उन्हें तुरंत ऑपरेशन की आवश्यकता थी। राहुल जी द्वारा दिए गए रक्त ने उनकी जान बचाई।
राहुल चौधरी जी की इस सेवा भावना को समाज में अत्यंत सराहना मिल रही है। उनके इस कदम से यह स्पष्ट होता है कि एक छोटी सी मदद भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
स्थानीय लोगों और यश के परिवार ने राहुल जी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई है कि वे राहुल चौधरी जी को सदा स्वस्थ, मस्त और सेवा भाव से प्रेरित रखें।