
लालापुर (प्रयागराज)। बसहरा तरहार गांव में पति से विवाद के बाद एक महिला गुस्से में 40 मीटर ऊंचे टावर पर चढ़ गई। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। पति अजय कुमार पटेल फूट-फूटकर रोने लगा और माफी मांगने लगा। आखिरकार, परिवार और पुलिस की समझाइश के बाद महिला नीचे उतरी और उसे अस्पताल ले जाया गया।
पति ने कहा— “जैसा तू कहेगी, वैसा ही करूंगा”
पत्नी वंदना के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पति अजय पटेल भागा-भागा मौके पर पहुंचा। उसने बेटी का वास्ता देकर मिन्नतें की— “वंदना, नीचे उतर आओ, नहीं तो हम जेल चले जाएंगे”।
भाई के आश्वासन पर नीचे उतरी महिला
वंदना का भाई संदीप पटेल भी मौके पर पहुंचा और कहा, “तू नीचे उतर आ, जो तू कहेगी, वही होगा”। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद महिला को नीचे उतारा गया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि पति रोज मारपीट करता है, इसी से तंग आकर उसने जान देने की कोशिश की।
पुलिस की सूझबूझ से टली अनहोनी
पुलिस और प्रशासन ने बिजली आपूर्ति बंद करवाई और महिला को सुरक्षित नीचे उतारा। डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई। फिलहाल, पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।