पतंजलि महिला समिति की बैठक का हुआ आयोजन
पतंजलि महिला समिति की बैठक का हुआ आयोजन

गाडरवारा । पतंजलि महिला समिति की तहसील प्रभारी संजू शर्मा द्वारा महिला समिति की बैठक का आयोजन शर्मा डेरी प्रांगण में किया गया , जिसमें सुमन गुप्ता दीदी जिला प्रभारी /राज्य संवाद प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य मिथिलेश शर्मा सक्रिय एवं ऊर्जावान बहनों का गाडरवारा आगमन हुआ दोनों बहनों ने नियमित योग कक्षा चलाने वाली बहनों एवं सक्रिय कार्यकर्ता बहनों को हरिद्वार से स्वामी रामदेव जी द्वारा प्रदान की गई जैकेट का वितरण किया । मिथिलेश दीदी द्वारा सभी बहनों को रंग चिकित्सा एवं आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में उपयोगी जानकारी दी । सुमन गुप्ता दीदी ने योग कक्षा के विस्तार के लिए सभी बहनों को प्रेरित किया।
दोनों वरिष्ठ बहनों का मंजू शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया, इस बैठक में शशि शर्मा, निर्मला पटेल, मंजू शर्मा, किरण साहू, मंजू खंताल , शालिनी त्रिपाठी, अंजना साहू आदि बहनों की उपस्थिति रही ।