नरसिहंपुर । प्रधानमंत्री जनमन पीवीटीजी मिशन के अंतर्गत पिछड़ी जनजातियों (भारिया) के संबंधित मुखिया/ परिवारजनों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए कैम्प आयोजित किये जायेंगे। ये कैम्प जनपद पंचायत बाबई चीचली की ग्राम पंचायत भिलमाढाना के ग्राम भिलमाढाना राजस्व, भिलमाढाना वन, कोटरी व हींगपानी में कैम्प लगाये जायेंगे। ग्राम पंचायत भिलमाढाना में 27, 28, 29, 30 व 31 अगस्त को कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार ने ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है। उन्होंने जारी आदेश कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।