पी.जी. कॉलेज गाडरवारा में फीस एवं छात्रवृत्ति घोटाला: पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

गाडरवारा। पी.जी. कॉलेज में हुए फीस एवं छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कॉलेज के छात्रवृत्ति एवं शुल्क लिपिक वीरेन्द्र कुमार पवार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पहले से जेल में है मुख्य आरोपी
इस घोटाले का खुलासा 20 मार्च 2025 को हुआ था, जब कॉलेज प्राचार्य अखिलेश जैन ने थाना गाडरवारा में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी वैभव जैन को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में केन्द्रीय जेल नरसिंहपुर में निरुद्ध है।
जांच में आया नया नाम
मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस को नए सबूत मिले, जिससे वीरेन्द्र कुमार पवार का नाम सामने आया। आरोपी पर धोखाधड़ी व घोटाले में सहयोग करने का आरोप है। पुलिस ने 22 मार्च 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया।
जारी है जांच, और भी खुलासे संभव
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य दोषियों की तलाश जारी है। संभावना जताई जा रही है कि इस घोटाले में अन्य कर्मचारी या बाहरी लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घोटाले की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।