नया बस स्टैंड बाबली पर रोजाना हो रहा रोजा इफ्तार, इफ्तार पार्टी में शामिल हुए नपा अध्यक्ष

गाडरवारा । रमजान के महीने रोज रखना जितना सबाब का काम है उतना ही सबाब रोजा इफ्तार कराने में है । सामूहिक रोजा इफ्तार का खूबसूरत नजारा नए बस स्टैंड बाबली अखाड़ा दरगाह परिसर में देखने काबिल है दरगाह परिसर में लगातार रोजा इफ्तार कार्यक्रम नोजवान कमेटी द्वारा कराया जा रहा है रविवार को इफ्तार पार्टी में नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रीतेश राय, सुनील ठाकुर,पार्षद कमल खटीक, शुभम राजपूत, मुन्ना कुशवाहा, श्याम वैष्णव, सुनील शर्मा, संजय गुप्ता मेडिकल, कल्लू यादव, शैलेंद्र महाराज, जामा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अबरार खान, अब्दुल फिरोज खान, आजम खान आदि ने शामिल होकर बाबली दरगाह शरीफ परिसर में रोजाना किऐ जा रहे इफ्तार कार्यक्रम की तारीफ की । नपा अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि रोजा उपवास करना ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा व भक्ति का प्रतीक है बाबली के युवाओं ने इफ्तार पार्टी कार्यक्रम कर एक अच्छा संदेश दिया है l नपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सर्वहारा वर्ग के हितों को ध्यान रखकर विकास को प्राथमिकता दे रही है । नगर को स्वच्छ सुंदर और विकासशील बनाना बनाना मेरा मुख्य उद्देश्य है ।
क्षेत्रीय विधायक एवं स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह द्वारा गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं गाडरवारा विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहा है । इस आयोजन में गुड्डू फलवाले ,शानू खान, सत्तर मंसूरी, तनवीर खान शादाब खान , अनीश मंसूरी , शेख सोहेल, आशु खान, सोहेल खान, बृजेश चौकसे,शुभम , प्रकाश चौकसे, नीलू झांझोट, काकू गंगापारी, संजय महाराज ,गोलू खान सहित युवाओ का महत्पूर्ण सहयोग मिल रहा है । बाबली पर शाम को रोजा इफ्तार में सेकड़ो महिलाएं इफ्तार करने पहुंच रही हैं आयोजन कमेटी द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए बेहतर इंतजाम किए गए हैं । रोजा इफ्तार कार्यक्रम में सांप्रदायिक सद्भावना का माहौल देखा जा रहा है सभी वर्गों के लोग इस नेक् कार्य में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं । इस मौके पर शानू खान ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।