नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम: यातायात व्यवस्था में बदलाव, उपराष्ट्रपति होंगे शामिल

नरसिंहपुर, 25 मई 2025: नरसिंहपुर में 26 मई को आयोजित होने वाले कृषि उद्योग समागम में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष उपस्थिति रहेगी। इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में कृषकों की भागीदारी अपेक्षित है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है।
आगमन मार्ग निर्धारण:
जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिण्डोरी, छिंदवाड़ा, रायसेन, सागर एवं दमोह जिलों से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिससे वे मंडी चौराहा, कार्यक्रम स्थल के पास पहुँच सकें। सभी हितग्राहियों को मंडी चौराहा पर उतारा जाएगा, जो स्थल से मात्र 100 मीटर दूर है।
यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित:
कार्यक्रम के दिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नरसिंहपुर शहर से बसों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए गए हैं, जैसे कि चावरा विद्यापीठ, सिंहपुर चौराहा और एनएच 44 के निकटवर्ती बाइपास मार्ग।
भारी वाहनों पर रोक:
मुशरान पार्क से सुभाष चौक तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्ग जैसे आष्टांग अस्पताल, सांकल तिराहा व सुनका चौराहा से आवागमन करें।
रेलवे स्टेशन के लिए विशेष व्यवस्था:
रेलवे स्टेशन पर संभावित भीड़ को देखते हुए यात्रियों को प्लेटफॉर्म नम्बर 2 के रास्ते से स्टेशन पहुँचने की सलाह दी गई है। इसके लिए बरगी ब्रिज व रोसरा ग्राम मार्ग को प्राथमिकता दी जा रही है।
प्रशासन की अपील:
प्रशासन ने आम नागरिकों और कृषकों से अपील की है कि वे यातायात निर्देशों का पालन करें और निर्धारित मार्गों का उपयोग करें ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।