निशा चौहान को सेवानिवृत होने पर दी विदाई

गाडरवारा: बीते शनिवार को स्थानीय शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय मे पदस्थ व्याख्याता श्रीमती निशा चौहान को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर स्टॉफ के शिक्षकों द्वारा शाल, श्रीफल, उपहार एवं विदाभिनंदन पत्र भेंट कर विदाई दी गई। कार्यक्रम मे प्राचार्य एस के मिश्रा ने कहा कि श्रीमती चौहान का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा उनका सहयोग हमेशा मिला। बीआरसी संदीप स्थापक ने क़हा कि शासकीय सेवा मे सेवानिवृति एक प्रक्रिया का हिस्सा है इससे सभी को गुजरना होता है। कार्यक्रम मे प्राचार्य सुशील शर्मा ने विदाभिनंदन पत्र का वाचन किया एवं हिंदी साहित्य से जुडी पुस्तकें भेंट की। इस अवसर पर निशा चौहान ने अपने उदबोधन मे विद्यालय से जुडी यादें ताज़ा की एवं उन्हें मिले सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सेवानिवृत प्राचार्य के के वर्मा, एन पी साहू, राजेश गुप्ता, कल्पना कौरव, के के शर्मा, प्रतिभा राय, नीतू धुर्वे सहित श्रीमती चौहान के परिजनों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना नामदेव एवं देवेंद्र बसेडिया ने किया। कार्यक्रम के अंत मे ढ़ोल बाजे के साथ श्रीमती चौहान को विदाई दी गई। कार्यक्रम मे आदर्श विद्यालय के शिक्षक एवं श्रीमती चौहान के परिजन उपस्थित रहे