नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजान

रिपोर्टर अवधेश चौकसे
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजान
Narsinghpur News-पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा प्राचार्यडॉ. आर.बी.सिंह के निर्देशन में सिकिल सेल एनीमिया निःशुल्क परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें महाविद्यायहलीन छात्रा-छात्राओं का सिकल सेल एनीमिया का निःशुल्क परीक्षण करवाया गया तथा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट की जानकारी दी गई तथा अकाउंट बनाए गए इस प्रकार से जिला टीम आई थी जिसने निःशुल्क परीक्षण किया।
जिसमें लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने सिकिल सेल एनीमिया का निःशुल्क परीक्षण कराया । इस टीम में डॉ.सुनील पटेल , डॉ. धर्मेंद्र रिपुधमन सिंह, डॉ. एस. उप्रेउलिया तथा आलोक गौतम मनोज पटेल ,विकास बैरागी, विवेक पटेल सुनील चौधरी, खेमचन्द्र साहू, अंकित श्रीवास्तव ,रोशनी पटेल, रूपा चौधरी आदि सदस्य जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर से निशुल्क सिकल सेल एनीमिया परीक्षण में आकर महती भूमिका अदा की। ताकि सिकल सेल एनीमिया इस बीमारी से निजात पा सके, इस सिकल सेल एनीमिया विशेष शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरसिंहपुर का विशेष योगदान रहा। शिविर के दौरान कार्यक्रम समन्वयक डॉ.जी.एस.मर्सकोले,रासेयो छात्राइकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो.ज्योत्स्ना झारिया ,,सह संयोजक डॉ.नरेशकुमार नेमा और प्रोफेसर प्रीति कौरव मुख्य रूप से उपस्थित रहें ।इस पर स्वयंसेवक छात्र बृजेश चौधरी, राज पटेल तथा स्वयंसेविकाओं में शिखा व वर्मा, राशिका चौरसिया उपस्थित ने रहकर टीम को सहयोग प्रदान किया और अपने स्वयंसेवक के दायित्वों का निर्वाहन किया इस प्रकार सिकल सेल एनीमिया प्रशिक्षण शिविर सफल हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड क्रॉस प्रतिनिधित्व के संयुक्तत्वाधान से यह शिविर सम्पन्न किया गया ।
म.प्र. शासन के मंशानुसार सिकिल सेल एनीमिया निशुल्क परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ।विद्यार्थियों को ABHAaà और सिकिल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकताऊ का संदेश भी दिया गया।नागरिकों में सिकिल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता का अभाव है।विषय विशेषज्ञ ने बताया कि इस प्रकार के मरीज में अनुवांशिक गुण होते है।वह सिकिल सेल एनीमिया का वाहक भी हो सकता हैअतः समस्त विद्यार्थियों से जागरूकता की अपील की।