नगर परिषद सालीचौका में उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर बैठक आयोजित

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका, जिला नरसिंहपुर | माननीय उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री महोदय के संभावित जिला दौरे को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद सालीचौका के सभागार में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्री राकेश सिलावट एवं पार्षद श्री जितेंद्र राय (जित्तू भैया) द्वारा की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) श्री भवानी शर्मा द्वारा नगर परिषद के समस्त कर्मचारियों को कृषि उद्योग समागम मेले के अंतर्गत हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं पुनः सकुशल वापस लाने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सभी विभागीय कर्मचारियों की उपस्थिति रही तथा आगामी आयोजन को सुचारु एवं सफल बनाने हेतु सभी को जिम्मेदारियों का स्पष्ट विभाजन किया गया। बैठक में व्यवस्थाओं की रूपरेखा, समयबद्धता तथा अनुशासन को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
नगर परिषद द्वारा सुनिश्चित किया गया कि हितग्राहियों की सहभागिता एवं सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।