मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
नगर परिषद सालीचौका में चलाया स्वच्छ सरोवर अभियान! जल संरचनाओं की गई साफ सफाई
नगर परिषद सालीचौका में चलाया स्वच्छ सरोवर अभियान! जल संरचनाओं की गई साफ सफाई

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
नगर परिषद सालीचौका में चलाया स्वच्छ सरोवर अभियान! जल संरचनाओं की गई साफ सफाई
सालीचौका नरसिंहपुर ,रविवार को नगर परिषद सालीचौका के अध्यक्ष राकेश सिलावट एवं सीएमओ भवानी प्रसाद के आदेशानुसार नगर परिषद सालीचौका में जल संरचनाओं की साफ-सफाई अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11में तालाब के आसपास की सफाई की गई
तथा रहवासियों को समझाया गया कि वह तालाब में किसी भी प्रकार से सिंगल यूज पॉलिथीन तालाब में ना डालें तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाए रखें सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया जिसमें सफाई मित्र टीम न्यू प्रज्ञ फाउंडेशन उपस्थिति रही ।
WhatsApp Group
Join Now