मध्य प्रदेशराज्यसालीचौका

नगर के हाई स्कूल ग्राउंड में आज सबसे बड़े मढई मेले का आयोजन 

भगवान शालिग्राम तुलसी विवाह में सांध्याकालीन में सजेंगे हर घर आंगन

रिपोर्टर विमल श्रीवास सालीचौका

नगर के हाई स्कूल ग्राउंड में आज सबसे बड़े मढई मेले का आयोजन

भगवान शालिग्राम तुलसी विवाह में सांध्याकालीन में सजेंगे हर घर आंगन

सालीचौका। स्थानीय नगर परिषद के अंतर्गत आज मंगलवार को साल की विशेष श्री हरि देवउठनी एकादशी ग्यारस पर हर वर्ष के अनुसार नगर में सबसे बड़ी मढई मेले का आयोजन किया जा रहा है।
नगर व क्षेत्र का यह मढई मेला एकादशी पर बड़े विशाल रूप से भरता है सबसे पहले मढई मेले में गंगो माता की पूजन अर्चन उपरांत भोग में सिंघाड़े पीड. रातारू चना फली मीठे व्यंजन समर्पित करने के बाद इस मढई मेले आयोजन होता है।
जानकारी अनुसार सोमवार की रात्रि से ही इस ग्राउंड पर दूर-दूर बाहर से आने वाले दुकानदारों का अपनी जगह बनाने के लिए तिरपाल लग जाता है सुबह होते होते पूरा ग्राउंड दुकानदारों द्वारा दुकान सजाने में व्यस्त हो जाता है।
दोपहर शाम होते होते इस बड़े मेले का आयोजन तेजी पर पहुंच जाता है।

खासतौर से इस मेले में दूर-दूर से दुकानदार आने वालों के अलावा सालीचौका व क्षेत्र की जनता भारी संख्या में उपस्थित होती है।
एवं इस मढई मेले में बड़ी संख्या में अहीर ग्वालो की टोलियां आती हैं जो मोर पंख से सजी हुई ढालें बड़ी संख्या में गाजे बाजे के साथ झूमते नाचते मेले में आती हैं।
इसके अलावा इस मेले में कई प्रकार के चटपटे मीठे व्यंजन व खेल खिलौने झूले हर प्रकार की दुकानें बड़ी संख्या में लगती हैं।
इस ग्राउंड में जगह कम होने के बाद स्थानीय जनसेवकों द्वारा दुकानदारों को व आना जाना करने वाले लोगो को अन्य प्रकार की सुविधा भी प्रधान कर अपनी जगह मुफ्त सेवा के तौर पर दिनभर के लिए देकर देखभाल करते हुए देते हैं।
हर तरफ़ हर जगह आज रात्रि में भगवान श्री हरि देवउठनी एकादशी की सांध्यकालीन व रात्रि में खासतौर से भगवान शालिग्राम व तुलसी विवाह हर घर बड़े दिव्य रूप में मनाया जाएगा है।
आज श्री हरि भगवान विष्णु नींद से उठ कर वह पाताल से वापस आकर अपने स्थान पर विराजमान होंते है इसके उपरांत पूरे भारतवर्ष में शादी विवाह शुभ मुहूर्त में शुभ कार्यों का शुभारंभ शुरू हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!