नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में दूसरे नंबर पर रहे:87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका; ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
नीरज चोपड़ा 2024 के डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने अपने तीसरे अटेम्प्ट में 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंका। वह चैंपियन बनने से 0.02 मीटर दूर रहे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने अपने पहले अटेम्प्ट में 87.87 मीटर का बेस्ट थ्रो फेंक कर पहला स्थान हासिल किया। नीरज ने अपने पहले अटेम्प्ट में 86.82 मीटर का थ्रो फेंका था। जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल में 7 जैवलिन थ्रोअर ने हिस्सा लिया था। जिनमें से 4 थ्रोअर 83 मीटर का थ्रो भी नहीं फेंक सके। डायमंड लीग फाइनल 13 और 14 सितंबर को बेल्जियम के ब्रुसेल्स स्थित किंग बौडॉइन स्टेडियम में हुआ। शुक्रवार को भारत के ही अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में 9वें नंबर पर रहे। तीसरे अटेम्प्ट में नीरज ने फेंका अपना बेस्ट थ्रो
जैवलिन थ्रो इवेंट शनिवार देर रात 11:52 बजे शुरू हुआ। पहले अटेम्प्ट में नीरज चोपड़ा ने 86.82 मीटर का थ्रो फेंका, जिससे वह दूसरे स्थान पर पहुंचे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया। जर्मनी के जूलियन वेबर 85.97 मीटर थ्रो के साथ तीसरे नंबर पर रहे। नीरज ने पेरिस ओलिंपिक में जीता था सिल्वर
नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने खत्म हुए पेरिस ओलिंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। उन्होंने 89.45 मीटर का सीजन बेस्ट थ्रो किया था। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि, वह डायमंड लीग का हिस्सा नहीं रहे। नीरज ने 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। तब अरशद नदीम टॉप-5 प्लेयर्स में भी जगह नहीं बना सके थे। नीरज डायमंड लीग फाइनल को 2022 में जीत चुके हैं, 2023 में वह दूसरे स्थान पर रहे थे। नीरज के नाम वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड भी
नीरज चोपड़ा ने 2022 में डायमंड लीग फाइनल जीतने के बाद 2023 की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालिफाई किया था। 2022 के दौरान यूजीन में हुई चैंपियनशिप में उन्हें सिल्वर मेडल मिला था। 2023 में उन्होंने मेडल का रंग बदला और गोल्ड जीत लिया। नीरज के नाम एशियन गेम्स में 2 और कॉमनवेल्थ में एक गोल्ड मेडल है। स्टीपलचेज में अविनाश 9वें नंबर पर रहे
डायमंड लीग 2024 के स्टीपलचेज 3000 मीटर फाइनल में अविनाश साबले नौवें स्थान पर रहे। ब्रुसेल्स के किंग बौडॉइन स्टेडियम में उन्होंने रेस पूरी करने के लिए 8:17.09 मिनट का समय लिया। केन्या के अमोस सेरेम ने पहला और मोरक्को के पेरिस ओलिंपिक चैंपियन सौफियान एल बक्काली ने दूसरा स्थान हासिल किया। क्या है डायमंड लीग?
डायमंड लीग एथलीट्स का एनुअल कॉम्पिटिशन है। इसमें जैवलिन थ्रो, हाई जंप, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, पॉल वॉल्ट, स्प्रिंट, हर्डल्स, स्टीपलचेज, डिस्कस थ्रो और शॉट पुट जैसे एथलेटिक इवेंट्स होते हैं। दुनिया के अलग-अलग देशों में पूरे साल 4 क्वालिफाइंग इवेंट होते हैं। इनमें टॉप रैंक हासिल करने वाले एथलीट्स सितंबर में डायमंड लीग फाइनल खेलते हैं। फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी को ही डायमंड लीग चैंपियन माना जाता है।