नरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

Narsinghpur-टीएल समीक्षा बैठक संपन्न

शिक्षण कार्य में लापरवाही करने वालों पर हुई कार्रवाई रोज़गारमूलक योजनाओं के प्रकरणों की कार्यवाही में प्रगति लाने के निर्देश

टीएल समीक्षा बैठक संपन्न

शिक्षण कार्य में लापरवाही करने वालों पर हुई कार्रवाई
रोज़गारमूलक योजनाओं के प्रकरणों की कार्यवाही में प्रगति लाने के निर्देश

नरसिहंपुर। कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में नरसिंह भवन सभाकक्ष में साप्ताहिक टीएल बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की शुरुआत कलेक्टर श्रीमती पटले ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा से की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज जिले की शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कर विभाग अपनी ग्रेडिंग को बेहतर करें।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

      बैठक में कलेक्टर ने विगत सप्ताह ग्राम मुर्ग़ाखेड़ा में आयोजित ग्राम चौपाल में आयी शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी की गई। बैठक में शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रयोग शाला सहायक को निलंबित, प्राथमिक शिक्षक की एक वेतन वृद्धि रोकी गई तथा एक अतिथि शिक्षक की सेवायें समाप्त की गई है। विगत दिवस प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में बग़ैर अनुमति के अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिये।

      बैठक में कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि बीएलसीसी की बैठक का आयोजन कराये, जिसमें सभी ब्लॉक अधिकारियों को इसकी पूर्व से सूचना दी जाये। स्वरोजगारमूलक योजनाओं का संचालन करने वाले विभाग जिला उद्योग केंद्र, पशु पालन, जनजातीय कार्य विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, ग्रामीण आजीविका मिशन, शहरी आजीविका मिशन सहित विभिन्न विभागों द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में बैंको में भेजे गये प्रकरणों, उनकी स्वीकृति तथा वितरण में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत प्रकरणों में वितरण की कार्यवाही तथा वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप बैकों में भेजे गये प्रकरणों के स्वीकृति की कार्यवाही की जाये।

      बैठक में जिला समन्वयक जनजातीय कार्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत भारिया जनजाति के परिवारों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत नयाखेड़ा में 25 सितंबर तक कैंप आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का आयोजन सतत रूप से करने के निर्देश भी बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी को दिये।

      बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दलिप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!