Narsinghpur-एमएसपी पर सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक
एमएसपी पर सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक

एमएसपी पर सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक
नरसिहंपुर । भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितम्बर 20 अक्टूबर 2024 तक सोयाबीन के पंजीयन किया जायेगा। राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा धान, ज्वार एवं बाजरा के ई-उपार्जन पोर्टल पर 3 सितम्बर को पंजीयन किए जाने के संबंध में विस्तृत परिपत्र जारी किया गया है, जिसके अनुसार यह पंजीयन कार्य किया जायेगा।
इस सिलसिले में जिला उपार्जन समिति की अनुसंशा पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024- 25 के लिए जिले में उत्पादित फसल सोयाबीन उपार्जन के लिए 14 पंजीयन केन्द्रों का निर्धारिण किया गया है।
किसानों की सुविधाओं एवं सोयाबीन फसल के रकबे के अनुसार नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर व सेवा सहकारी संस्था बचई- करहैया, करेली तहसील के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्या. करेली व सेवा सहकारी संस्था सुआतला, गोटेगांव तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था कमोद व सेवा सहकारी संस्था करकबेल, गाडरवारा तहसील के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्या. गाडरवारा, सेवा सहकारी संस्था करपगांव, सेवा सहकारी संस्था चीचली व सेवा सहकारी संस्था बसुरिया, तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्या० खुलरी व सेवा सहकारी संस्था तेंदूखेडा और सांईखेड़ा तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था रम्पुरा- सांईखेड़ा व सेवा सहकारी संस्था पीपरपानी को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।
उक्त संस्थाएं निर्धारित स्थल पर शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप सोयाबीन उपार्जन के लिए किसान पंजीयन का कार्य करेंगी। किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगी। पैक्स द्वारा संचालित समस्त पंजीयन केन्द्रों में सहकारिता विभाग के जो अधिकारी प्रशासक के रूप में पदस्थ हैं, वे नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। धान उपार्जन के लिए पूर्व में जारी आदेश में गठित नियंत्रण एवं तकनीकी अधिकारियों व कर्मचारियों और वर्ष 2024-25 खरीफ उपार्जन के लिए द्वारा निर्धारित जिला स्तरीय उपार्जन समिति द्वारा ही सोयाबीन फसल के पंजीयन में आने वाली समस्याओं का समाधान किया जावेगा।
इसके अलावा एमपी ऑनलाईन, कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर- कियोस्क, निजी साइबर केफे भी शासन के निर्देशानुसार आवेदन कर पंजीयन का कार्य विधिवत फेलेक्स तथा निर्धारित पंजीयन शुल्क अधिकतम 50 रुपये की सूचना प्रदर्शित करते हुये, पंजीयन का कार्य कर सकेंगे। इसके लिए जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र शासन के निर्देशानुसार विधिवत कार्य संपन्न करायेंगे। जिले के सभी जनपद कार्यालयों व ग्राम पंचायतों में किसानों के पंजीयन कार्य की सुविधा, सूचना के लिए बैनर लगवाने, मुनादी एवं पंजीयन उपरांत पंजीकृत कृषकों की सूची ग्राम पंचायत में चस्पा कराने का कार्य सभी जनपदों के सीईओ सुनिश्चित करेंगे। डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं समिति प्रबंधकों को सॉफ्टवेयर का परीक्षण एवं केन्द्रों में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता तथा पंजीयन केन्द्रों में कृषकों को सूचना देने के लिए बैनर लगवाने का कार्य करेंगे।