मुख्यमंत्री से भेंट कर भोजपुर को मिली विकास की सौगातों पर जताया आभार

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप । आज मुख्यमंत्री निवास में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भेंट कर भोजपुर विधानसभा क्षेत्र को मिली करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात पर आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोजपुर को “विकास, उद्योग और रोज़गार” की त्रिस्तरीय परिकल्पना के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। उमरिया (औबेदुल्लागंज) में लगभग 1800 करोड़ रुपये की लागत से हाई स्पीड रेल और मेट्रो कोच निर्माण केंद्र की स्थापना तथा 280 करोड़ रुपये की लागत से मिसरोद से औबेदुल्लागंज तक सिक्सलेन सड़क का निर्माण शामिल है।
इसके साथ ही, भोपाल और इंदौर मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी में रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज को शामिल करने की घोषणा, भोजपुर में टाइगर रिजर्व की स्वीकृति और भोजपुर मंदिर को महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित करने की योजना ने क्षेत्र के विकास को नई दिशा दी है।
इसके अलावा, बंगरसिया और आशापुरी में स्वागत द्वार तथा भीमबेटिका वर्ल्ड हैरिटेज स्थल पर आकर्षक स्वागत द्वार के निर्माण का भी प्रस्ताव रखा गया है। क्षेत्रीय विकास को गति देने हेतु मंडीदीप नगर पालिका, औबेदुल्लागंज, सुल्तानपुर, और बाड़ी नगर परिषदों को 5-5 करोड़ रुपये की विशेष सम्मान निधि भी प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री के इस दूरदर्शी नेतृत्व और सौगातों के लिए समस्त भोजपुर परिवार की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यह योजनाएं भोजपुर को एक विकसित और समृद्ध विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होंगी।