मूंग खरीदी को लेकर किसानों का धरना जारी: पूर्व विधायक सुनीता पटेल ने दी सरकार को खुली चुनौती

गाडरवारा – मध्यप्रदेश में मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ किसानों का आक्रोश एक बार फिर उफान पर है। गाडरवारा मंडी प्रांगण के सामने किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। इस आंदोलन की अगुवाई कर रही हैं पूर्व विधायक सुनीता पटेल, जिन्होंने खुद किसानों के साथ बैठकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
सुनीता पटेल ने कहा कि “किसान अपने खून-पसीने से फसल उगाते हैं और अब सरकार उनकी मेहनत का मज़दूरी देने से पीछे हट रही है। जब तक समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शुरू नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।”
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हुये हैं, जिनका कहना है कि सरकार लगातार उनकी अनदेखी कर रही है और उन्हें अपनी उपज औने-पौने दामों में बेचने पर मजबूर किया जा रहा है।
यह सिर्फ शुरुआत है, जब तक मूंग खरीदी शुरू नहीं होती, तब तक चुप नहीं बैठेंगे – सुनीता पटेल