मीम बॉयज ग्रुप ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन! लगातार 11 वर्षो से लगाते आ रहे स्वास्थ्य शिविर
गाडरवारा स्थानीय चावड़ी वार्ड बड़े वली पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मीम बॉयज ग्रुप द्वारा किया गया। जिसमें सेकड़ो मरीजो ने चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए परामर्श लिया । उक्त शिविर में बच्चों का भी उपचार किया गया एवं उन्हें निशुल्क दवाए वितरण की गई । मुस्लिम युवाओं द्वारा प्रतिवर्ष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है और लगभग 11 वर्षों से अनवरत जारी है।
गाडरवारा चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर डीपी पंथी के निर्देश अनुसार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ विजय ठगेले, डॉक्टर मेंहलाम हुसैन ने मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया । स्वास्थ्य विभाग की नर्स टीम की श्रीमती किरण कोरी , श्रीमती प्रमिला साहू, नीतू शर्मा, वर्षा पवार एवं विसन
सहोते ने इंजेक्शन लगाने में दवा वितरण में अपनी सेवाएं देकर सहयोग किया । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए हाफिज जुबेर आलम साहब, जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान व पत्रकार अब्दुल फ़िरोज़ खान ने नौजवानों द्वारा नेक इरादे नेक मकसद से किये जा रहे कार्यों की तारीफ की। जामा मस्जिद कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मेंहमूद पहलवान, आशिक हुसैन, शाहिद ठेकेदार, सिराज अहमद सिद्दीकी ने सेवाभाव के साथ आयोजित सफल स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुये कहा कि युवाओ द्वारा प्रेरणादायक काम किया जा रहाहै
आयोजन समिति द्वारा बाहर से आने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य शिविर में बेहतर व्यवस्थाएं की थी । विभिन्न स्टाल लगाकर शिविर में कार्यो का विभाजन किया जिसमें युवाओ की महत्वपूर्ण भागीदारी रही । मीम बॉयज ग्रुप द्वारा किये इस आयोजन की प्रशंसा की जा रही है। स्वास्थ्य शिविर में नोजवान साथियो के साथ वसीम खान, अनीस ताजी, राज ताजी, सूफ़ी इमरान ताजी, शाहनवाज़ ताजी, एहफाज ताजी, सैयद अली बाबा, मुक्कु बाबा, मोहसिन खान, अलिक खान (भैया) इरशाद अशरफी, अफजल, सोहेल, आबिद, अजमत एवं बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज ताजी ने किया ।