मध्य प्रदेशराज्य
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

संवाददाता राकेश पटेल इक्का
सोहागपुर, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, विकासखंड इकाई सोहागपुर द्वारा आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एन. के. राज को शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख मांगों को सम्मिलित किया गया:
- शिक्षकों के महंगाई भत्ते (DA) के लंबित एरियर्स के बिलों का शीघ्र भुगतान
- क्रमोन्नत वेतनमान (ACP/MACP) के एरियर्स का निपटान
- सेवा निवृत्त शिक्षकों के डीए एरियर्स का भुगतान
- शिक्षकों की सेवा पुस्तिकाओं का कोष लेखा से सत्यापन
- सेवा निवृत्त शिक्षकों के समस्त देयकों का समय पर भुगतान
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एन. के. राज ने ज्ञापन प्राप्त कर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी सूचित किया कि शीघ्र ही एक विकासखंड स्तरीय शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लंबित प्रकरणों के निराकरण का प्रयास किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख पदाधिकारी:
- श्री मालकजी पटेल – जिला अध्यक्ष, म.प्र. शिक्षक संघ
- श्री रतनसिंह राजपूत – अध्यक्ष, विकासखंड इकाई सोहागपुर
- श्री रामनरेश सिंह – अध्यक्ष, तहसील इकाई
- श्री भाईजी प्रसाद आम्रवंशी रघुनंदन पाली – अध्यक्ष, नगर इकाई
- श्री मुकेश कुमार रघुवंशी – उपाध्यक्ष, नगर इकाई
- श्री प्रहलाद गढ़वाल एवं श्री रामकृष्ण मेहर – सेवा निवृत्त शिक्षक
WhatsApp Group
Join Now