मंत्री उदय प्रताप सिंह ने गाडरवारा में सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

गाडरवारा | मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री तथा गाडरवारा क्षेत्र के विधायक श्री उदय प्रताप सिंह ने शनिवार को सेवा सदन कार्यालय, लक्ष्मी टाउनशिप में आम जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याएं मंत्री जी के समक्ष रखीं।
मंत्री श्री सिंह ने जन समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि—
“गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाना मेरी प्राथमिकता है। क्षेत्र का समग्र विकास ही मेरा लक्ष्य है।”
इस दौरान मंत्री ने क्षेत्र में चालू विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी अधिकारियों से प्राप्त की।
ग्रामीण दौरा:
सेवा सदन में जनसुनवाई के पश्चात मंत्री श्री सिंह ने ग्राम खैरूआ, बाबई खुर्द, अमाडा एवं बारहा बड़ा का दौरा किया, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से सौजन्य भेंट कर स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की।
- ग्राम खैरूआ में अजय पटेल, अभिषेक पटेल एवं इन्द्र सिंह पटेल के निवास पर पहुंचे।
- ग्राम बाबई खुर्द में हृदेश पटेल एवं प्रेम नारायण पटेल से भेंट की।
- ग्राम अमाडा में वीरेंद्र वर्मा के निवास पर सौजन्य भेंट की।
- ग्राम बारहा बड़ा में विभिन्न परिवारों के बीच जाकर संवाद किया।
इस दौरे से क्षेत्रीय जनता में उत्साह और विश्वास का माहौल देखा गया। मंत्री उदय प्रताप सिंह का यह जनसंपर्क दौरा जनता के बीच सीधे संवाद और सेवा भावना का परिचायक रहा।