मंडीदीप में रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव और महावीर जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

संवाददाता सम्राट अंकित कुशवाहा
मंडीदीप – शहर में रामनवमी, हनुमान जन्मोत्सव और महावीर जयंती को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए मंगल बाजार समुदाय भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। तहसीलदार हेमंत शर्मा की मौजूदगी में इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी इन त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाएगा। रामनवमी एवं हनुमान जन्मोत्सव महावीर जयंती के अवसर पर चल समारोह भी आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल, श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह चौहान, व्यापारी संघ के अध्यक्ष विमल जैन, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मो. सोहेल खान, संरक्षक असलम पठान, मंडी मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष अल्ताफ खान, थाना प्रभारी रंजीत सराठे सीएमओ प्रशांत जैन, समाजसेवी संजय तिवारी, कांग्रेस नेता अख्तर अली, सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।