कल्चुरी समाज के जिला पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न 8 नवंबर को मनाई जायेगा भगवान सहस्त्रबाहु का अवतरण दिवस
गाडरवारा– नगर की सुरभि होटल में कलचुरी कलार समाज जिला नरसिंहपुर की जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई, सर्व प्रथम भगवान सहस्त्र बाहु जी के चित्र पर माल्यार्पण पूजन हुआ तत्पश्चात इस बैठक में आगामी 8 नवंबर पर आयोजित होने वाले भगवान सहस्त्र बाहु जी के जन्म जयंती के साथ सामाजिक कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गई जिसमें कलचुरी समाज के सामाजिक बंधुओं ने आम चर्चा कर अपने अपने विचार साझा किए,
इस अवसर पर कल्चुरी समाज के जिला संयोजक किशोर राय , जिलाध्यक्ष पंकज चौकसे,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती माया चौकसे उपाध्यक्ष डॉ. प्रखर राय,नगर अध्यक्ष गाडरवारा मनीष जायसवाल, वरिष्ठ संरक्षक बद्री प्रसाद चौकसे,रवि शेखर जायसवाल,अनिल राय, श्रीमती मनीषा राय,श्रीमती स्वाति जायसवाल श्रीमती अनीता जायसवाल,अखिलेश राय, नरेंद्र राय, राधारमण राय,जितेंद्र राय सालीचौका, युवा जिला अध्यक्ष आशीष राय,गोटेगांव अध्यक्ष राजेंद्र राय तेंदूखेड़ा अध्यक्ष महेश राय ने सहभागिता की एवं आगामी 8 नवम्बर को भगवान सहस्त्रबाहु जी की जयंती जिला स्तर पर गाडरवारा में ही मनाने का निर्णय हुआ जिसका गाडरवारा समाज के वरिष्ठो ने स्वागत करते हुए पुरे मनोयोग से मनाने का संकल्प लिया। इस बैठक में जिले से पधारे समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं नरसिंहपुर गाडरवारा गोटेगांव करेली आमगांव सालीचौका तेंदूखेड़ा साईंखेड़ा चीचली पनागर हीरापुर उसरी डांगीढाना के सामाजिक जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री रुपेश राय ने एवं आभार गाडरवारा की नवनियुक्त महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चौकसे ने किया।