खंडवा में गणगौर विसर्जन से पहले बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत

खंडवा, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में गणगौर विसर्जन से पहले कुएं की सफाई करने उतरे आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
घटना छैगांव माखन तहसील के कोंडावत गांव की है। जानकारी के मुताबिक, गांव में गणगौर विसर्जन से पहले कुएं की सफाई के लिए पांच लोग कुएं में उतरे थे, लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर तीन और लोग उनकी तलाश में कुएं में उतरे। दुर्भाग्यवश, जहरीली गैस के कारण वे भी बाहर नहीं आ सके।
सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आठों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया।
प्रशासन का क्या कहना है?
खंडवा कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया कुएं में जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से मौत होने की आशंका है। पुलिस और प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मृतकों की पहचान
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राकेश पिता हरी, वासुदेव पिता आशाराम, गजानंद पिता गोपाल, मोहन पिता मंशाराम, अजय पिता मोहन, शरण पिता सुखराम, अनिल पिता आत्माराम और अर्जुन पिता गोविंद के रूप में हुई है। सभी मृतक कोंडावत गांव के निवासी थे।
गांव में मातम, सरकार से मदद की अपील
इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।