गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
कब्रिस्तान में बुजु खाना कमरे का किया जा रहा निर्माण
युवाओ की कोशिश हुई कामयाब

कब्रिस्तान में बुजु खाना कमरे का किया जा रहा निर्माण
युवाओ की कोशिश हुई कामयाब
गाडरवारा । राजीव वार्ड स्थित मुस्लिम समुदाय की कब्रिस्तान मे मुस्लिम युवाओं की टीम के द्वारा समाज के सहयोग से बुजू खाना एवं एक कमरे का निर्माण जा रहा है रविवार को युवाओं की मेहनत रंग लाई और बुजू खाने के निर्माण के उपरांत सामग्री रखने के लिए एक कमरे पर लेटर भी डाला गया इस दौरान कब्रिस्तान में निर्माण कर रही युवाओं की टीम एवं सामाजिक बंधुओ ने पहुंचकर सहयोग किया l कहते हैं की लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, मुस्लिम समुदाय की युवाओं की एक टीम ने बुजू खाना के निर्माण करने की कोशिश प्रारंभ की और धीरे-धीरे उन्हें अपने काम में जन सहयोग से सफलता मिलती रही बुजु घर के साथ एक कमरे का निर्माण भी कर दिया । युवाओं की लगन और उनके नेक इरादे नेक मकसद ने उनकी कोशिश को कामयाबी में बदल दिया । सामाजिक लोगों ने भी दिल खोलकर इन युवाओं का सहयोग किया । निश्चित ही जब हम किसी नेक काम में लगन और निस्वार्थ भाव लग जाते हैं वह काम अपने अंजाम तक पहुंच जाता है । मुस्लिम समाज के युवाओं के द्वारा कब्रिस्तान में जन सहयोग से किये जा रहे निर्माण कार्य की सभी लोगों ने प्रशंसा की है । कार्य प्रगति पर है युवाओ की टीम इस काम को जल्द पूरा करेगी ।
WhatsApp Group
Join Now