कृषि मेले में अन्नदाताओं के साथ होगा क्या न्याय , माकपा

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका नरसिंहपुर, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड जगदीश पटेल ने विज्ञप्ति जारी कर मांग की है कि प्रदेश सरकार द्वारा नरसिंहपुर जिले में 26,27, 28मई 2025को 3 दिवसीय कृषि मेले का आयोजन किया है जिसमें उद्योगपतियों की बजाय उत्पादन करने वाले किसानों की मूल समस्याओं की ओर ध्यान देंगे जिससे उद्योग अपने आप फैलेंगे फूलेंगे। इस कार्यक्रम में हमारे देश के उपराष्ट्रपति महामहिम जगदीप धनकड़, मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित देश के कर्णधार शिरकत कर रहे हैं सभी को लाल सलाम करते हैं।
.किसानों के नाम पर कृषि उद्योग समागम उद्योगपति कार्पोरेट के हित के लिए तो नहीं है ?.
किसानों को इस समय लाभकारी मूल्य की आवश्यकता के साथ खाद बीज बिजली पानी की व्यवस्था की अति आवश्यकता है।
किसानों को समर्थन मूल्य की गारंटी दिए बगैर किसान का हित नहीं हो सकता,
माननीय मुख्यमंत्री जी देश का किसान भारी संकट से गुजर रहा है, कृषि मेला के माध्यम से आशा है किसानों की बुनियादी समस्याओं के निदान करते हुए चुनाव के समय किए गए वायदे पूरे करेंगे ।
मूंग खरीदी हेतु तत्काल पंजीयन शुरू किया जाए
आज किसानों को रात दिन कड़कड़ाती गर्मी, हर हफ्ते दवाईयों के स्प्रे एवं अघोषित बिजली कटौती के चलते बेतहाशा लागत के साथ मूंग की पैदावार की गई है जो अगेती फसल की गहाई होने लगी है, अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीदी की प्रक्रिया न होने से किसान को खुले बाजार में लुटने की आशंका बन गई है।
तत्काल पंजीयन शुरू किए जाए एवं मंडियों में भी faq मॉल समर्थन मूल्य से कम न खरीदी हो आदेश दिए जाएं।
.गन्ने का बकाया भुगतान कराया जाय.
मध्य प्रदेश का सर्वाधिक 65प्रतिशत गन्ना उत्पादक जिले में मेला लग रहा है एक सहकारी शुगर मिल की घोषणा होगी और चुनाव के समय केन्द्रीय कृषि मंत्री जी द्वारा प्रति क्विंटल 50रु अतिरिक्त देने का वायदा किया था दिया जावे, रिकवरी अनुसार रेट की गारंटी एवं भुगतान किया जावे, आर आर एग्रो एवं बाद की धोखाधड़ी कंपनी द्वारा किसानों के गन्ने का करोड़ों का भुगतान जिसमें कुछ राजनैतिक पहुंच रखने वाले करोड़ों की राशि दबाए बैठे हैं उन्हें गिरफ्तार कर किसानों का बकाया ब्याज सहित दिया जाय।
(वायदे पूरे किये जायें)
आपकी चुनावी समय की अधिकतर घोषणाएं सिर्फ घोषणा ही बनकर रह गई जैसे 2700 का गेहूं 3100 की धान लाडली बहनाओं को ₹3000 महीना साली चौका में कॉलेज बिल्डिंग निर्माण एनटीपीसी से 24 घंटे बिजली गाडरवारा क्षेत्र के लिए देना था सालीचौका गाडरवारा में रेलों के स्टॉपेज, शटल गाड़ी पुनः चालू करने जैसी कई घोषणा मंचों पर कई बार आपके नेताओं द्वारा की गई थी।
आपकी सरकार द्वारा बिजली कंपनियों के साथ मिलकर जो किसान भाइयों के साथ अन्याय किया जा रहा है 3 एचपी की पंप को 7 का5 एचपी की मोटर पंप को 10 एचपी का बताया जा रहा है और यहां तक कि बिल ही भी भेज दिए गए हैं यह कहां तक सही है इन पर भी तुरंत रोक लगाई जाए। किसान हितेशी सरकार हैं तो आखिर किसानों के साथ अन्याय क्यों ?लेकिन देखा जाए तो आज भी अन्नदाता आम जनता परेशान है ।
(माफियाओं का गण बन गया जिला)
नरसिंहपुर जिले में राजनैतिक संरक्षण में अवैध रेत खनन , जुआ, सट्टा, गांव गांव शराब, चरस जैसे नशे का कारोबार, एनटीपीसी में लूट, फ्लाई एश राख पर माफियाओं का कब्जा, शुगर माफिया जो मनमानी कर किसानों से मनमाने कम रेट देकर लूट रहे हैं,गुंडों माफियाओं की भरमार चल रहा है , समाजसेवी या पत्रकारों द्वारा आवाज उठाने पर सरेआम हमले हो रहे है, जनहितैषी सरकार है तो तत्काल जनहित में फैसले लिए जाएं न कि कृषि उद्योग के नाम से उद्योगपतियों के हित में कार्य किया जाय ।