Jabalpur News: स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार! युवती के खुलासे से मचा हड़कंप

जबलपुर। असम की एक युवती ने जबलपुर के स्पा सेंटरों पर देह व्यापार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका दावा है कि मसाज के नाम पर इन सेंटरों में अवैध धंधा खुलेआम चलता है और मना करने वाली लड़कियों को नौकरी से निकाल दिया जाता है।
स्पा सेंटरों में मजबूरी में काम कर रही लड़कियां
युवती के मुताबिक, चौथा पुल, पुराना बस स्टैंड और अन्य इलाकों के स्पा सेंटरों में लड़कियों को जबरन इस धंधे में धकेला जाता है। कई बार उन्हें पैसे का लालच दिया जाता है, लेकिन मना करने पर उन्हें नौकरी से निकालकर वेतन भी नहीं दिया जाता।
सैलरी न मिलने पर पुलिस में की शिकायत
युवती ने हाल ही में रॉयल स्पा सेंटर में काम करना शुरू किया था। उसे ₹20,000 मासिक वेतन पर रखा गया था, लेकिन एक हफ्ते बाद यह कहकर निकाल दिया गया कि उसका काम ठीक नहीं है। जब उसने वेतन मांगा, तो उसे बिना पैसे दिए भगा दिया गया। इस पर उसने ओमती थाने में शिकायत दर्ज कराई।
“अतिरिक्त सेवाओं” के लिए बनाया जाता है दबाव
युवती ने आरोप लगाया कि स्पा सेंटरों में लड़कियों से मसाज के अलावा और भी सेवाएं देने की मांग की जाती है। जो मना करती हैं, उन्हें वेतन नहीं दिया जाता और नौकरी से निकाल दिया जाता है।
सीसीटीवी से पुलिस की गतिविधियों पर नजर
युवती ने खुलासा किया कि स्पा सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, जिससे पुलिस की हर हरकत पर नजर रखी जाती है। पुलिस के आते ही लड़कियों को हटा दिया जाता है, ताकि कोई सबूत न मिले।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल
युवती की शिकायत पर पुलिस ने रॉयल स्पा सेंटर पर छापा मारा, लेकिन वहां से कोई भी लड़की नहीं मिली। ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि जांच में कोई अवैध गतिविधि सामने नहीं आई।
हालांकि, युवती का दावा है कि अगर सही तरीके से छापेमारी हो, तो हर स्पा सेंटर में अवैध धंधा उजागर हो सकता है। उसने जबलपुर के सभी स्पा सेंटरों की गहन जांच कराने की मांग की है, ताकि वहां फंसी लड़कियों को मुक्त कराया जा सके।