गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

हमारे और आपके बीच विकास का रिश्ता- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

80 करोड़ रुपये से अधिक के 135 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया

कृषि आधारित उद्योग लगाने पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

मुख्यमंत्री सुगम बस योजना की प्रदेश में होगी शुरूआत

मुख्यमंत्री ने की गाडरवारा में गौशाला निर्माण की घोषणा

गाडरवारा । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रूद्र मैदान गाडरवारा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। साथ ही विश्व में देश का मानसम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के सेवा व सुशासन के 11 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, जहां विकास की नई उपलब्धियां सभी के सामने हैं। उनके कार्यकाल में तीन तलाक के कानून पास हुआ, जिसके क्रियान्वयन में कहीं भी कोई विरोध नहीं हुआ। धारा 370 हटाने पर देश के अंदर एक आनंद का माहौल रहा। पहलगांव की घटना में पूरा देश एकजुट हुआ और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया। साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर देश में सनातन संस्कृति को नई ऊंचाईयां प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में गरीब, युवा, किसान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं और इसका समाज में व्यापक असर भी दिख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी के 11 वर्ष के कई उपलब्धि मूलक कार्यों की जानकारी देकर कहा कि आपके और हमारे बीच विकास का रिश्ता है।

इस अवसर पर परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, सांसद चौधरी दर्शन सिंह, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल, सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी मंचासीन थे।

नई पीढ़ी को शिक्षित करने की मुहिम

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्हें पुस्तकें प्रदान की। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने का प्रबंध किया जा रहा है, ताकि बच्चे देश के लोकतंत्र, सभ्यता व संस्कृति को पहचानें और अपने उज्जवल भविष्य के सपने को साकार कर सकें।

बेटियों के जीवन समृद्धि व सशक्तिकरण के लिए किया कन्या पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के दौरान बेटियों के जीवन में समृद्धि लाने तथा उनके सशक्तिकरण के लिए पूजन करते हुए कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी प्रदेश सरकार कई कल्याणकारी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना की राशि 5 साल में तीन हजार रुपये कर दी जायेगी। पहले साल में एक बार रक्षाबंधन का त्यौहार आता था, लेकिन अब लाड़ली बहना योजना की राशि आने से हर महीने बहनों के लिए त्यौहार जैसा माहौल रहता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि परिसीमन के बाद लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ बहनें ही नहीं किसान भाईयों के लिए किसान सम्मान निधि योजना लाकर उनके जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश की जनता की खुशहाली व विकास के लिए दीप प्रज्जवलित कर 80 करोड़ रुपये की लागत से ज्यादा के विकास कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश की जनता की खुशहाली व विकास के लिए कार्यक्रम के शुरूआत में दीप प्रज्जवलित कर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। उन्होंने रिमोट के माध्यम से 80 करोड़ 46 लाख 30 हजार रुपये रुपये के 135 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने यहां 56 करोड़ 58 लाख 6 हजार रुपये के 67 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 23 करोड़ 88 लाख 24 हजार रुपये के 68 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। साथ ही कहा कि प्रदेश के विकास के कार्यों में कोई कोर कसर नहीं रखी जायेगी। जिले के विकास के लिए मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में जो मांगे रखी गई थी। उन्हें मंच से स्वीकृति भी प्रदान की गई और कहा कि आने वाले समय में विकास के नये प्रतिमान स्थापित होंगे।

सोलर पावर कनेक्शन से बिजली संकट से मिलेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वर्ष 2002- 03 तक प्रदेश में बिजली संकट था, लेकिन उसके बाद लगातार उस दिशा में उपलब्धिमूलक कार्य हुए हैं और सस्ती दरों पर बिजली कनेक्शन भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वृहद स्तर पर सोलर पावर कनेक्शन प्रदाय किया जायेगा, जिससे बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इससे किसानों को पेयजल के साथ- साथ सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

कृषि आधारित उद्योग लगाने पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को कृषि आधारित उद्योग लगाने के प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए कृषि उद्योग समागम मेला भी लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि आधारित उद्योग लगाने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी। कृषि उद्योग से जुड़े रोजगार परक कारखाने बनायेंगे, जहां काम करने वाले को 5 हजार रुपये महिने भी दिये जायेंगे। इससे किसानों की जिंदगी बेहतर होगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री सुगम बस योजना की प्रदेश में होगी शुरूआत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गाडरवारा में आयोजित सभा के दौरान कहा कि यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुगम बस योजना प्रारंभ की जावेगी। उन्होंने कहा कि राज्य परिवहन निगम पुनः पूरे प्रदेश में बसों का संचालन करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांईखेड़ा में 132 केव्ही के विद्युत सबस्टेशन बनेगा। उन्होंने 60 करोड़ रुपये की लागत से चीचली- सालीचौका 20 किमी सड़क बनाने की घोषणा की। साथ ही 27 करोड़ रुपये की लागत से अर्जुनगांव से गाडरवारा 17.50 किमी की सड़क बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास के रिश्ते बनाने के लिए लगातार विकास के कार्य होते रहेंगे। कार्यक्रम में चीचली के पीतल उद्योग को बढ़ाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कांसे, पीतल का उपयोग करें इससे हमारे आसपास के भाई बहनों को काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बार गुरू पूर्णिमा एवं कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जायेगी। दशहरे में रावण का दहन तो होगा ही, साथ ही शस्त्रपूजन भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए एक- एक कर सभी कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जल संरक्षण की दिशा में जल गंगा संवर्धन अभियान और नदी जोड़ो परियोजना के काम तेजी से चल रहे हैं, जिससे आने वाले समय में प्रदेश में पेयजल व सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सके।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का किया सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान कर उनके सुंदर भविष्य की कामना की। साथ ही शैक्षणिक जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का भी प्रतिमात्मक रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया ने गाडरवारा को डेढ़ साल में 350 करोड़ रुपये की सौगात दी है और इस क्षेत्र के विकास की राह पर पहुंचाया है। आज इस भीषण गर्मी में जो जनसैलाब मुख्यमंत्री डॉ. यादव के स्वागत में उमड़ा है, इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। यह वह स्थान है जहां पिछले 30 वर्षों से जनता की सेवा समर्पण के साथ लगातार कर रहा हूं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आपके सहयोग से मेरी यही मंशा रही है कि गाडरवारा विधानसभा का बेहतर से बेहतर विकास हो। उन्होंने 2 करोड़ रुपये की लागत से गाडरवारा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए भी धन्यवाद दिया। साथ ही शक्कर नदी के तट पर रिवर फ्रंट निर्माण कार्य, ग्राम अर्जुनगांव से गाडरवारा (व्हाया मारेगावं, बसुरिया, अमाड़ा, पचामा, घुटगो) पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, चीचली से सालीचौका (व्हाया सूखाखैरी, चारगांव कलां, बगलई, इमलिया, अमाड़ा) दूधी नदी पर पुल सहित पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, गाडरवारा शहर हेतु गौशाला निर्माण, सांईखेड़ा में 132 केव्ही विद्युत सब स्टेशन निर्माण कार्य, सांईखेड़ा में दादा धूनी वाले की तपोस्थली में दादा लोक निर्माण कार्य की बात रखी, जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वे इस कार्य का परीक्षण करवायेंगे।

कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्य अतिथियों ने शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से संवाद किया।

कार्यक्रम में रही इनकी उपस्थिति

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया,श्री रामस्नेही पाठक, पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक, श्रीमती साधना स्थापक, श्री भैयाराम पटेल, श्री शिवाकांत मिश्रा, मिनेन्द्र डागा,श्री अभिलाष मिश्रा,श्री हरगोविंद पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जबलपुर संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह भदौरिया, डीआईजी श्री अतुल सिंह,कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक,छात्र छात्रायें और लाड़ली बहने मौजूद थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!