गर्लफ्रेंड की फरमाइशों से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

भोपाल। राजधानी के आनंद नगर इलाके में रविवार को एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि युवक की गर्लफ्रेंड लगातार महंगे गिफ्ट मांग रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राज मीणा के रूप में हुई है, जो आनंद नगर के इंडस्ट्रियल एरिया में फर्नीचर फैक्ट्री में काम करता था।
गर्लफ्रेंड की बढ़ती मांगें बनी तनाव की वजह?
राज के पिता ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से एक लड़की के संपर्क में था, जो रत्नागिरी इलाके में रहती थी। परिजनों के अनुसार, लड़की लगातार महंगे तोहफे मांगती थी और हाल ही में उसने आईफोन की डिमांड की थी। राज इस बात को लेकर तनाव में था, क्योंकि उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी।
बहन ने किया हंगामा, पुलिस ने लड़की को छोड़ा
राज की मौत के बाद उसकी बहन आक्रोशित हो गई और लड़की के घर जाकर हंगामा किया। परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, लेकिन पुलिस ने लड़की को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी
पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि युवक की आत्महत्या में गर्लफ्रेंड की कितनी भूमिका रही है।
परिजनों ने पुलिस से लड़की के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब युवक के मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।