गाडरवारा में कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने सुनी जनसमस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

गाडरवारा । विगत दिवस मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने गाडरवारा में क्षेत्रीय जनों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण कराया। उन्होंने सेवा सदन कार्यालय में आमजनों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मंत्री उदय प्रताप ने क्षेत्रीय जनों की समस्याओं को बारीकी से सुना और उनका निराकरण कराया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर समस्याओं का समाधान कराया। सेवा सदन कार्यालय में आमजनों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की । शाम को मंत्री महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड में भाजपा नेता महेश मालपानी के निवास पर पहुँचे। वहा पर मालपानी परिवार सहित कार्यकर्ताओ से भेंट करते हुए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की । इस मौके पर भाजपा नेता महेश मालपानी, दिनेश मालपानी ने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह का स्वागत किया । भाजपा जनों ने महेश मालपानी का जन्मदिन मनाया । मंत्री उदय प्रताप सिंह ने भाजपा नेता महेश मालपानी को शाल श्रीफल भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मिनेन्द्र डागा, पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष राव संदीप सिंह, पूर्व पार्षद संजय राजोरिया, बड्डू कौरव, मूरत सिंह पटेल , शेख सोहेल सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में केबिनेट मंत्री की पहल से विकास को नई गति मिल रही है ।