खेलगाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

गाडरवारा में हो रहा राष्ट्रीय कबड्डी का महाकुंभ! 17 नवंबर को आएंगे युग कवि कुमार विश्वास

गाडरवारा में हो रहा राष्ट्रीय कबड्डी का महाकुंभ! 17 नवंबर को आएंगे युग कवि कुमार विश्वास

गाडरवारा में हो रहा राष्ट्रीय कबड्डी का महाकुंभ! 17 नवंबर को आएंगे युग कवि कुमार विश्वास

गाडरवारा l नगर के रुद्र मैदान पुराने कालेज ग्राउन्ड पर आगामी 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक राष्ट्रीय स्तर की शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसकी व्यापक पैमाने पर जोर शोर से तैयारिया चल रही है गाडरवारा नगर मे राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी के महाकुंभ की सौगात क्षेत्रीय विधायक म०प्र० शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय सिंह द्वारा दी गई है इसके साथ ही देश के ख्याति प्राप्त युग कवि डॉ. कुमार विश्वास का 17 नवम्बर को केबीनेट मंत्री उदय प्रताप के आयंत्रण पर आगमन हो रहा है । 17 नवंबर को रात्रि 7-30 पुराने कालेज ग्राउन्ड रुद्र मैदान पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है युग कवि कुमार विश्वास के साथ और भी ख्याति प्राप्त कवि आ रहे हैं, नगर प्रचार प्रसार के फ्लैक्सो से सजा हुआ है पूरा-प्रशासन मुस्तैदी के साथ आयोजन की तैयारियों में जुट गया है

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पार्किंग व्यवस्था पर दिया जा विशेष ध्यान

नगर मे राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी एवं युव कवि कुमार विश्वास के कार्यक्रम मे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो के पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर स्थानों को चिन्हित किया गया है ।साईंखेड़ा ,सालीचौका वाले वाहन अस्पताल मार्ग पर डॉक्टर बीपी गुप्ता के पीछे , चीचली से आने वाले वाहन सिविल लाइन के सामने महेश बुधौलिया के बाजू वाली कालोनीमें , तेंदूखेड़ा,नरसिंहपुर से आने वाले वाहन बल्लभ मार्केट डॉक्टर महोबिया के सामने वाले मैदान में पार्क होंगे । पार्किंग स्थल निरीक्षण के दौरान एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, नगर निरीक्षक प्रियंका केवट, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख, यातायात विभाग के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा भगवान दास त्रिपाठी, शैलेन्द्र जैन,सुरेश श्रीवास्तव,संजय राजोरिया हर्ष पाठक, अरुण बड़कुर मौजूद रहे । कार्यक्रम स्थल कॉलेज ग्राउंड पर पर मंच एवं बैठक व्यवस्था के साथ कबड्डी मैंचों के लिए बेहतर इंतजाम किये जा रहे है । देश के विभिन्न प्रांतो से कबड्डी टीमों का नगर में आगमन हो रहा है प्रतियोगिता स्थल के पास जनता स्कूल में कंट्रोल रूम बनाया गया है वहा पर शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है

182 कबड्डी टीम में ले रही भाग

कबड्डी प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 182 कबड्डी टीम भाग लेंगी जिसके लिए 6 कोड बनाए गए हैं एक साथ चार मैच खेले जाएंगे।समय प्रातः 9 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम की नोडलअधिकारी अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कलावती ब्योरे, सहायक नोडल अधिकारी तहसीलदार प्रियंका नेताम,नायब तहसीलदार आकाश दहाके को बनाया गया है‌। इसके अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी इन्दुरखया साईंखेड़ा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीलम मरावी, शासकीय बालक उच्चतर शाला प्राचार्य सुनीता पटेल, शासकीय कन्या नवीन शाला प्राचार्य श्रीमती आरती पाठक, प्रभारी प्राचार्य एस के मिश्रा, सुशील शर्मा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है । शासकीय आदर्श स्कूल में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है तथा इस संपूर्ण प्रतियोगिता के लिए लगभग 175 से ऊपर शासकीय कर्मचारी शिक्षकों की ड्युटिया लगाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में दिल्ली मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश से कबड्डी टीमें खेलने आ रही है जिनके लिए रहने के आवास की व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, खेल मैदान पर आने जाने की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है l

खेल ग्राउंड का किया जा रहा है कायाकल्प

नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा की निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख, इंजीनियर विशाल सिंह राठौड की देखरेख में रुद्र मैदान का कायाकल्प किया जा रहा है।
आयोजन समिति ने क्षेत्र की जनता से आग्रह किया है कि गाडरवारा नगर मे राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता होने जा रही है और युग कवि डॉ कुमार विश्वास का आगमन हो रहा है यह पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है हम सभी लोग मिलकर मिलकर इस आयोजन को ऐतिहासिक आयोजन बनाने में अपनी सहभागिता निभाते हुए सहयोग प्रदान करें । 16 नवंबर से 20 नवंबर तक होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!