गाडरवारा अधिवक्ता संघ ने सौपा ज्ञापन

गाडरवारा । अधिवक्ता संघ द्वारा एसडीएम कलावती ब्यारे को एक ज्ञापन राष्ट्रपति महामहिम श्रीमति द्रौपदी मुर्मू, विधि मंत्री भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल , कलेक्टर नरसिहपुर के नाम दिया गया है जिसमे उल्लेख किया गया है कि अधिवक्ता संघ गाडरवारा की बैठक दिनांक 21. 02:2025 में पारित संकल्प क्रमांक अनुसार यह तथ्य जानकारी में हैं कि अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक 2025 में कुछ प्रावधान अधिवक्ता हितो के विपरीत है उक्त संशोधन अधिनियम के अंतर्गत अधिवक्तागणों को विरोध प्रकट करने से भी रोकने का प्रावधान किया गया है एवं अन्य संवैधानिक अधिकारों का भी हनन हो रहा है जिसके सम्बंध में अधिवक्तागणों की प्रादेशिक इकाई मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद अपना विरोध पत्र प्रेषित कर रही है।
अधिवक्ता संघ गाडरवारा के सदस्य अधिवक्ता अधिनियम संशोधन विधेयक 2025 के कुछ प्रावधानों का विरोध करते हैं एवं माननीय के माध्यम से यह मांग रखते हैं कि अधिवक्ता संशोधन अधिनियम में अधिवक्ता के हितो की सम्पूर्ण सुनवाई होने के उपरांत ही बिल को लोक सभा में रखा जाये।अधिवक्ता संघ गाडरवारा के विरोध पत्र को उचित माध्यम से शासन के समक्ष रखा जाये। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।