राष्ट्रीय स्तर पर लहराएगा गाडरवारा का परचम! 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा गाडरवारा
16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में पाँच दिवसीय भव्य प्रतियोगिता
गाडरवारा । प्रदेश के परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री एवं गाडरवारा के जनप्रिय विधायक माननीय उदय प्रताप सिंह की अगुआई में उपलब्धियों के सफर में निरंतर गाडरवारा के हिस्से में एक और बड़ी उपलब्धि आई है। खेल के क्षेत्र में अब गाडरवारा का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होगा। आगामी 3 नवम्बर से 6 नवम्बर तक नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी एवं 16 नवम्बर से 20 नवम्बर 2024 17 वर्षीय आयु वर्ग के बालक- बालिका की 68 वीं राष्ट्रीय कबड्डी शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 के आयोजन की मेजबानी गाडरवारा करेगा।
गाडरवारा को मिले इस बड़े और उपलब्धिपूर्ण अवसर में यहाँ होने वाले राष्ट्रीय स्तर की इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। जिन राज्यों में यह प्रतियोगिता आयोजित हुई हैं, उनके अनुभवों के आधार पर इसे और बेहतर तरीके से आयोजित करने का कार्य किया जाएगा। प्रयास होगा कि यह प्रतियोगिता अन्य राज्यों में अब तक हुई प्रतियोगिताओं से भी बेहतर हों। आयोजन की अच्छी व्यवस्था के साथ ही गाडरवारा की भूमि पर देशभर से आने वाले खिलाड़ियों और लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके आयोजन से यहां के लोगों का मनोबल और प्रोत्साहन बढ़ेगा और ज़िले को एक अच्छा मंच भी मिलेगा। प्रतियोगिता का आयोजन पुराना कॉलेज ग्राउंड गाडरवारा में किया जायेगा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगभग 29 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक राज्य से 24 खिलाड़ी सहित कोच, रैफरी एवं मैनेजर रहेंगे। इस तरह लगभग एक हजार खिलाड़ी एवं अधिकारी, कोच मौजूद रहेंगे। खेल, सांस्कृतिक व रचनात्मक क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभाओं को सशक्त प्लेटफार्म देने हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र का सर्वोन्मुखी विकास हमारी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है। राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा की मेजबानी बड़ी उपलब्धि है l केबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि खेल, सांस्कृतिक व रचनात्मक क्षेत्र में स्थानीय प्रतिभाओं को सशक्त प्लेटफार्म देने हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र का सर्वोन्मुखी विकास हमारी प्राथमिकता और प्रतिबद्धता है। राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा की मेजबानी बड़ी उपलब्धि है l