गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-राम नाम संग्रहालय समिति कल करेगी नवदुर्गा समितियों का सम्मान

राम नाम संग्रहालय समिति कल करेगी नवदुर्गा समितियों का सम्मान
गाडरवारा । राम नाम संग्रहालय समिति द्वारा एक अच्छी पहल के साथ नवदुर्गा समितियों का सम्मान समारोह रामलीला मैदान पुरानी गल्ला मंडी प्रागंण में 26 अक्टूबर शनिवार शाम 6 बजे से आयोजित किया गया है। सम्मान समारोह के मुख्यअतिथि परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नरेश पाठक, श्रीमति साधना स्थापक, समाजसेवी विनीत महेश्वरी की विशेष उपस्थिति में किया जा रहा है अतिथियो के कर कमलों द्वारा समस्त नवदुर्गा समितियों को सम्मानित किया जायगा । राम नाम संग्रहालय समिति ने नवदुर्गा समितियों एवं धर्मप्रेमियों से उपस्थित की अपील की है ।
WhatsApp Group
Join Now