गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-राज्य स्तरीय शालेय कब्बडी प्रतियोगिता के लिए बैठक आयोजित

राज्य स्तरीय शालेय कब्बडी प्रतियोगिता के लिए बैठक आयोजित
गाडरवारा। बीते सोमवार को स्थानीय शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय मे राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक मे 3 नवंबर से 6 नवम्बर तक रूद्र कालेज मैदान पर आयोजित होने जा रही 68 वी शालेय राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक / बालिका वर्ग की व्यवस्थाओ से जुड़े कर्मचारियों एवं शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक मे साईखेड़ा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदूरख्या ने सम्पूर्ण आयोजन से जुडी रुपरेखा से उपस्थित जनो को अवगत कराते हुए सभी से जिम्मेदारियों का निर्वाहन बेहतर ढंग से करने की बात कही। चीचली बीईओ नीलम मरावी ने बालिका आवास व्यवस्था से जुडी जानकारी दी। प्राचार्य एस के मिश्रा एवं सुनीता पटैल ने कहा कि सभी आपसी तालमेल से कार्य कर सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन को सफल बनाएं। पीटीआई अनुज जैन रूद्र मैदान पर जारी तैयारियो से जुडी जानकारी प्रस्तुत की। विदित हो कि इस आयोजन मे 9 स्कूल शिक्षा व 1 जनजातीय संभाग से लगभग 250 छात्र छात्राएँ एवं 25 से अधिक कोच एवं मैनेजर भाग लेंगे। बैठक मे प्राचार्य आरती पाठक, बीआरसी डी के पटैल, संदीप स्थापक, चन्द्रकांत विश्वकर्मा, सिविल अस्पताल से डॉ पंथी, नपा से जयंत ब्राउन सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे
WhatsApp Group
Join Now