गाडरवारानरसिंहपुरमध्य प्रदेशराज्य

Gadarwara News-राजपूत क्षत्रिय सभा एवं करणी सेना ने पुलिस थाने पहुंचकर सोपा ज्ञापन

राजपूत क्षत्रिय सभा एवं करणी सेना ने पुलिस थाने पहुंचकर सोपा ज्ञापन

गाडरवारा। राजपूत क्षत्रिय सभा एवम् करणी सेना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीओपी रत्नेश मिश्रा को थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी एवं उनके ड्राइवर पर कार्रवाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

थाना प्रभारी ने अपने ड्राईवर के साथ कौडिया के हेमराज राजपूत के घर में जबरन घुसकर उसकी मॉ पत्नी एवं परिवार के साथ मारपीट, गाली गलोच कर अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने के विरोध में दिया है।

पुलिस प्रशासन की तानाशाही पूर्वक रवैया से पूरा समाज आहत है दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही शीघ्र की जाए। इसके लिए राजपूत क्षत्रिय महासभा, करणी सेना के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु पलोटन गंज मंदिर परिसर में एकत्रित होकर जुलूस के साथ गाडरवारा पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करते हुए तहसील कार्यालय एवं पुलिस थाने पहुंचे।

वहा पर एसडीओपी रत्नेश मिश्रा को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी उनके ड्राइवर द्वारा हेमराज राजपूत के घर दिनांक 17/10/2024 को दोपहर 12:30 बजे जाकर हेमराज राजपूत, उसकी पत्नी माँ व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट व गाली गलोच कर अभद्र व्यवहार किया गया। जबकि हेमराज राजपूत को पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की जा रही थी। उसमें ऐसी कोई भूमिका नहीं है, जिससे कि पुलिस द्वारा उनके साथ बल प्रयोग करे और उनको इस तरीके से घर जाकर धमकाया जाये। हेमराज पटैल के घर एक ट्रेक्टर ड्राईवर कार्य करता था जिसके द्वारा माह फरवरी 2024 में पुलिस थाना गाडरवारा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जो वर्तमान में हेमराज राजपूत के यहां कार्य नहीं करता है वह कही अन्य स्थान पर चला गया है, तथा हेमराज राजपूत द्वारा सम्पर्क करने पर भी वह नहीं मिला किन्तु पुलिस द्वारा हेमराज राजपूत पर दवाव बनाया जा रहा है कि वह उक्त फरियादी दीपक गौड़ की तलाश करे और उसे थाने में पेश करें अन्यथा वह हेमराज राजपूत एवं उसके परिवार के विरूद्ध झूठा मामला पंजीबद्ध करायेगें व जेल भेज देगें।

हम राजपूत क्षत्रिय सभा गाडरवारा इसका पुरजोर विरोध करते है। तथा उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी उमेश तिवारी एवं उनके ड्राइवर के विरूद्ध जाँच कर उनका निलम्बन किया जाये तथा उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाये। यदि दो दिन के अंदर उक्त घटना की जाँच कर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की जाती है तो राजपूत क्षत्रिय सभा गाडरवारा उक्त घटना के संबंध में समस्त राजपूत क्षत्रिय सभा गाडरवारा, करणी सेना एवं अन्य राजपूत संगठन उक्त घटना के विरूद्ध अपना विरोध दर्ज कराते हुए आंदोलन करेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!