Gadarwara News-कक्षा 3 एवं 4 पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद आयोजित
कक्षा 3 एवं 4 पढ़ाने वाले शिक्षकों का शैक्षिक संवाद आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र साईखेड़ा के समस्त जनशिक्षा केन्द्रो मे शासकीय शालाओं मे कक्षा 3 एवं 4 पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्री-पेट्रीज शैक्षिक संवाद का आयोजन बीआरसी संदीप स्थापक के निर्देशन मे किया गया। शैक्षिक संवाद का विषय आवधिक आकलन एवं 4 दिवसीय कार्ययोजना पर आधारित था। जनशिक्षा केंद्र बम्होंरी कला के शासकीय प्राथमिक शाला पोंडी मे आयोजित शैक्षिक संवाद में जिला शिक्षा केंद्र से निपुण प्रोफेशनल पीयूष चौपेवार उपस्थित रहे। उन्होंने संवाद एवं शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की तथा एक प्रेरणा गीत भी सुनाया। इसके अलावा शैक्षिक संवाद स्थलों का जिला प्रशिक्षण प्रभारी संजय शर्मा ने भी बीएसी पवन राजोरिया के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने संवाद से जुड़े अकादमिक महत्व का सांझा करते हुए प्रतिभागियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनशिक्षा केंद्र पलोहा बड़ा अंतर्गत शैक्षिक संवाद स्थल प्राथमिक शाला थरेरी एवं जनशिक्षा केंद्र शास कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला इमलिया में आयोजित शैक्षिक संवाद में उपस्थित रहकर शिक्षकों से अकादमिक चर्चाएं की।