गाडरवारा -8 जनवरी 2006 से लगातार जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रहीकदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 982 वें सप्ताह का पौधारोपण शासकीय चिकित्सालय के समक्ष डिवाइडर स्थल पर संपन्न हुआ जिसमें – हरप्रसाद चौहान, सुखदेव शर्मा ,श्रीमती शशि शर्मा ,प्रदीप नेमा, विशाल परचानी, वेदांत शर्मा, प्रगति प्रजापति, पार्थ प्रजापति, स्वरित श्रीवास्तव, नैतिक कौरव, निष्ठा कौरव, कुमारी खुशी अग्रवाल, कुमारी मधु कौरव के जन्म दिवस पर पौधा रोपित हुआ जन्मदिवस पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं ।इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।