गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य
Gadarwara News-174 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार! निशुल्क मिली दवाइयां

174 मरीजों का हुआ निशुल्क उपचार! निशुल्क मिली दवाइयां
गाडरवारा – मानव सेवा समिति कान्हरगाव के युवाओं द्वारा भगवान सत्य साई बाबा के बताये हुए मार्ग मानव सेवा ही माधव सेवा है।को चरितार्थ करते हुये। माह के प्रथम रविवार को साई सेवा केन्द्र साई धाम मंदिर (कान्हरगाव) में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन हर माह के पहले रविबार को किया जाता है।जिसमें इस रविबार 62 वें कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें 4 शहरों एंव 32 गावों के लगभग 174 मरीजों ने अपना उपचार करवाया।साथ ही युवाओं द्वारा निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। वही मेडीकल केंप को पालिथिन मुक्त रहां सभी मरीजों को कागज के पाकिट एंव कपड़े के थेले में दवाईयां वितरित कि गयी।मेडीकल कैम्प में,डाक्टर, स्वाती कुरचानिया,डा,संजय मोदी,डा,उपेन्द्र बस्राकार,डा,मनीष महोबिया, डा,ज्योति पुआरे,डा,अरूण दोहरे, सहयोगी,राहुल गोस्वामी,बबलू भाई दबाई बाले,कमलेश सोनी सहित शिव स्व सहायता समूह कि महिलाओं एंव कान्हरगांव के साई युवाओं ने अपनी सेवायें प्रदान कि। मेडीकल कैम्प में उदयपुरा,नरसिहपुर,गाडरवारा,बनखेड़ी,जबलपुर,इटारसी,धनोरा,ढिगसरा,हीरापुर,सालेचौका,आड़ेगाव,चौरास,दिघोरी,बौरास,पलोहा बड़ा,कोड़िया,खुर्शीपार,सूखाखेरी,बारहाबड़ा,ढाना,पनागर,बैरागड़,पचामा,अंजदा,रायपुर,बारछी,लिलबानी,नरवारा,सड़ूमर,महगवां कला ,कान्हरगाव सहित अनेक गावों के मरीज उपस्थित रहे।
WhatsApp Group
Join Now