डीपीसी ने पीएमश्री स्कूल का निरीक्षण कर ली बीपीएमयू बैठक
गाडरवारा। बीते बुधवार को जिला शिक्षा केन्द्र से डीपीसी डॉ आर पी चतुर्वेदी ने क्षेत्रीय दौरे के तहत साईंखेड़ा मे पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला ख़िरका टोला का निरीक्षण किया एवं विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण में एफएलएन पाठ्यक्रम की प्रगति , राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी, मासिक टेस्ट से जुड़ी जानकारी लेते हुए कहा कि अभ्यास पुस्तिकाओ का जांच समयसीमा में पूर्ण हो एवं अशुद्धियों पर गोला लगाकर बच्चों को सही जानकारी दें । उन्होंने बैठक में जनशिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित होने वाले शैक्षिक संवादों, युडाइस पोर्टल , अभ्यास पुस्तिकाओ , स्विफ्ट चैट टेस्ट, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की नियमित रूप से तैयारी पर विशेष फोकस करने के सख्त निर्देश दिए। उंन्होने स्कूलों की सतत मॉनिटरिंग के संदर्भ में प्रत्येक बीएसी एवं सीएसी से वन टू वन चर्चा करते हुए उसमे सतत रूप से प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस बैठक में बीईओ प्रतुल इंदुरख्या एवं बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा कि स्कूलों का संचालन समय पर हो एवं निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार स्कूलों में पढ़ाई हो इस बात को ध्यान में रखकर सभी को कार्य करना है। बैठक में मिशन प्रोफेशनल पीयूष चौपेवार, बीएसी मनीराम मेहरा,पवन राजौरिया, एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत, लेखापाल दीपक आरसे सहित समस्त जनशिक्षकों की उपस्थिति प्रमुख रूप से रही।